Home About Contact Privacy Disclaimer

Get Hosting at Cheap Price


Home Tech-GK How to Blogging Computer Health

HIGHLIGHTS

Blog Promotion के लिए कुछ खास Tips [2021]



Blog Promotion : ब्लॉग प्रमोशन मतलब अपने ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचना आपने अपने ब्लॉग में जो भी जानकारी दी है वो जानकारी और भी लोगो के साथ Share करना ताकि Blog पर ज्यादा से ज्यादा लोग विजिट करें और ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा Traffic आये और हमारी Earning बड़ सके इसके लिए हमें अपने Blog को सिर्फ Social Sites पर ही Share नहीं करना बल्कि और भी बहुत कुछ बातें ध्यान में रखना जरुरी है ताकि हम अपने ब्लॉग को  बेहतर बना सकें और ब्लॉग  को बेहतर बनाएँगे तो Promotion में Problem नहीं आएगी।  


हमने ब्लॉग तो बना लिया है Friends लेकिन लेकिन Blogging में सिर्फ ब्लॉग बनाने से काम नहीं चलता है शुरुआत में हमने ब्लॉग  बनाने के बाद ब्लॉग में कुछ अच्छी अच्छी Posts डाल दी Social sites पर Share कर दी और अब ब्लॉग पर अच्छे खासे Visitors भी आने लगे है यहाँ तक की Adsense भी Approve हो चुका है लेकिन असली कहानी तो अब शुरू होती है इसको बनाये रखने की...  Friends ब्लॉग्गिंग में ध्यान रखे...... 

👉ब्लॉग बनाना आसान है लेकिन बनाये रखना ज्यादा जरुरी है 
👉Post लिखना आसान है लेकिन पोस्ट लगातार लिखते रहना जरुरी है 
👉एक बार में Visitors लाना आसान है लेकिन Visitors रोज आते रहे जरुरी है  
👉Adsense मिलना आसान है लेकिन उससे Earning करना जरुरी है 

कुल मिलाकर Sustainability is Most IMPORTANT, इस Task को Maintain रखना Sustain रखना या बनाये रखना बहुत ही जरुरी है अगर Blogging में सफलता प्राप्त करना है तो ब्लॉग को Promote करना बहुत ही जरुरी  होता है Blogging में हमें जानना बहुत ही जरुरी है की अपने ब्लॉग का प्रमोशन सही तरीके से कैसे किया जाये तो चलिए फ्रेंड्स देखते है ब्लॉग प्रमोशन की कुछ 
 TIPS 

 Daily Post लिखना : हम  में से कई Blogger ऐसे है जो शुरुआत में तो बहुत Articals लिखते है लेकिन कुछ महीने बाद डाउन हो जाते है  पहले Daily Post लिखते थे लेकिन अब सिर्फ 1 -2 पोस्ट/Week ही Publish करते है जिससे हमारे Readers को पढ़ने के लिए कुछ नया नहीं मिल पता है इससे Visitors कम Time में ही हमारी Site पर से चला जाता है तो फ्रेंड्स कोशिश करें की daily कम से कम 1 Post तो जरूर Publish करें और अगर आप Team में काम करते है तो काम से काम 3 Post तो Daily डालना चाहियें। 


 Large Content : कई बार हम अपने Blog पर बहुत ही कम Words में Post लिखते है जिससे Post रैंक नहीं हो पाती है तो कोशिश करें फ्रेंड्स आपके Artical में काम से काम 1000 - 1200 Words तो होने ही चाहिए ये तो Minimum Words इससे ज्यादा Words होते है तो और भी अच्छा है 

 Guest Post : Friends दुसरो के ब्लॉग पर अपना Artical Publish करना Blog Promotion में Help करेगा इसके लिए आपको ऐसे ब्लॉग को सर्च करना है जिनका Niche आपके ब्लॉग से मिलता हो तब आप उनके ब्लॉग पर Guest Post करके अपने ब्लॉग का Backlink डाल सकते है  इससे Traffic अपनी Site पर आने के Chance है 

 Comments  : दुसरो के ब्लॉग में उनकी उस पोस्ट पर Comment करें जिस Post का Niche आपके Blog से मिलता हो अगर आपका ब्लॉग Health पर है तो Other Health Blogger की Post पर अपने Artical की link और Artical की Heading को Comment करें इससे Readers को अगर आपका आपका Topic पसंद आया तो वहां से Traffic ले सकते है    

 Post Interlink  : अपने Blog की हर एक New पोस्ट में अपने Old Artical को Hyperlink से Link जरूर करें अगर आपकी एक पोस्ट में Other Post की जानकारी है तो उस Word में Hyperlink जरूर लगायें  और अपनी Post के एन्ड में उसी से Related कोई Post की Heading को जरूर डाले और Hyperlink लिंक लगायें   

 Link Exchange  : अपने Niche से Related कोई Other Blogger है तो आप उनसे Backlink Exchange की Request कर सकते है इसमें दोनों का फायदा होता है इसमें आप अपनी Post की link उनकी Post में और इसी प्रकार से उनके Post की लिंक अपने Post में डालते है  

 Social Share  : अपने ब्लॉग में Social Share बटन जरूर होना चाहियें इससे Readers और आप भी भिभिन्न Platforms पर अपने Articals को शेयर कर सकते है 

Facebook 
Instagram 
Twitter 
Pinterest 
LinkedIN 
Tumblr 

जैसे Social Sites पर Artical शेयर जरूर करें 

 Self Analysis  : Artical लिखते समय हमेशा ध्यान रखे की पढ़ने वाले को कैसा लगेगा हमेशा Post लिखते समय अपने आप को एक Readers की जगह पर रख कर Analysis करें

सो फ्रेंड्स स्टार्टिंग में चलते है वहाँ हमने सीखा था की ये सारी चीजे अपने Blog में Apply करने से काम नहीं चलेगा ये सब करते रहना है आशा करता हूँ फ्रेंड्स ये आर्टिकल आपके लिए Helpful होगा Thank You ! 

No comments

Friends if you have any type of questions,queries or suggestion so please tell us on comment.

Thanks for visit...