Whatsapp ने लॉन्च किया UPI Payment Service ऐसे करें Setup
हाल ही में Instant Messaging App Whatsapp ने UPI Payment Service लांच की है अब Phone Pay, Paytm, और Google Pay की तरह Whatsapp से भी पेमेंट Transaction कर सकते है इसके लिए यह जरुरी है की आपका Whatsapp नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए।
ऐसे करें Whatsapp पर UPI Setup
1. सबसे पहले Play Store पर जाकर अपना Whatsapp UPDATE कर लीजिए और अब Whatsapp Open करके Three Dots पर क्लिक करें।
2.अब Add Payment Method पर क्लिक करें।
3. यहाँ से जिस भी बैंक में आपका अकाउंट हो उस बैंक को सेलेक्ट करें ध्यान रहे आपके अकाउंट में Whatsapp वाला नंबर Link होना चाहिए।
4. अब Verify Via SMS पर क्लिक करेंगे तो Verify होने के बाद आपका अकाउंट दिखने लगेगा तब अपने Account पर क्लिक करें।
5. अब Setup Complete हो गया है और आपका Account Whatsapp UPI से लिंक हो गया है।
6. अब आपका Whatsapp UPI Setup हो गया है New Payment पर क्लिक करके Payment कर सकतें है।
सो फ्रेंड्स अब आपका Whatsapp UPI Payment के लिए Ready है आप Three Dots पर जाकर QR Code Scan करके Payment कर सकते है और QR Code Icon पर क्लिक करके Code Show करके Payment Receive कर सकतें है।
No comments
Friends if you have any type of questions,queries or suggestion so please tell us on comment.
Thanks for visit...