Window 10 कंप्यूटर में इंटरनेट की खपत कम करें। [2021]
![]() |
save internet data in window 10 |
Window 10 कंप्यूटर में इंटरनेट की ख़पत कम करें।
आज की इस टेक्नोलॉजी की दुनियां में हर काम कंप्यूटर और इंटरनेट से जुड़ा हुआ है हमारी लाइफ का हर पहलु कहीं न कहीं आज मोबाइल, कंप्यूटर और इंटरनेट से के माध्यम से कनेक्ट है और कभी न कभी कोई न कोई इंटरनेट का ऐसा काम आ ही जाता है जिसको करना जरुरी होता हो इसके लिए हम घर के लैपटॉप या कंप्यूटर का Use करते है लेकिन होता क्या है ? अपने मोबाइल के हॉटस्पॉट से कंप्यूटर को कनेक्ट करने की देर नहीं होती और मोबाइल में SMS आ जाता है की आपने 100 % डाटा का Use कर लिया है इस वजह से हम अपना जरुरी काम अपने कंप्यूटर से घर पर रहकर अपने कंप्यूटर से नहीं कर पाते है और छोटे मोटे काम के लिए भी हमें इंटरनेट कैफ़े जाकर कराना पड़ता है
तो फ्रेंड्स अब आपको इंटरनेट के छोटे-छोटे काम हो या बच्चों को online क्लास Attend करनी हो कोई भी काम के लिए आपको सिर्फ इंटरनेट बैलेंस ख़तम होने की वजह से नहीं जाना पड़ेगा आज हम आपको Window 10 में कुछ ऐसी सेटिंग्स के बारे में बताने वाले है जिसको करके आपक अपने PC या Laptop में होने वाली इंटरनेट की खपत को काम कर सकतें है तो चलिए फ्रेंड्स जानते इन सेटिंग के बारे में।
1. Disable Window Update
By default हमारे हमारे कंप्यूटर में विंडो अपडेट का ऑप्शन ऑन रहता है जिससे विंडो में इंटरनेट कनेक्ट होने पर ऑटोमेटिक विंडो अपडेट होती है और उसमे हमारा बहुत सारा Data खर्च हो जाता है, इस डाटा को Save करने के लिए हमें विंडो अपडेट का ऑप्शन Disable करना होता तो चलिए करते है
-Window Key + R दबाएं और रन विंडो में services.msc टाइप करके Enter दबायें।
-अब Window Update ऑप्शन पर Double क्लिक करें।
-अब Startup type में Disabled सेलेक्ट करके OK बटन दबाएं
3. On Wi-fi Metered Connection :
5 .Turn off Window Update
में आशा करता हूँ फ्रेंड्स इस पोस्ट के द्वारा आप अपने कंप्यूटर में इंटरनेट की ख़पत को कम करने के लिए इन Settings को Follow करोगे Post कैसी लगी Friends हमें Comment करके जरूर बताएं धन्यवाद ।
2. Disable Onedrive Update :
-Window Key + R दबाएं और रन विंडो में taskmgr टाइप करके Enter दबायें
-Startup मेनू में जाकर Microsoft Onedrive पर Right Click करके Disable सेलेक्ट करें
3. On Wi-fi Metered Connection :
-Wi-fi बटन पर क्लिक करके जो Wi -fi Device कनेक्ट है उसकी Properties पर जाएं
-यहाँ पर Set as metered connection को On कर दें
-Search Box में जाकर Window Update Settings टाइप करके Window Update Settings के Advance Option में जाएं
-अब यहाँ पर Update Options के सभी Options को Off करदें
6 .Turn off Microsoft Store
-Search Box में Microsoft Store Type करके Microsoft Store Open करके Three Dots पर क्लिक करके Setting में जाएं
-अब यहाँ पर App Updates की Settings Off कर दें
7. Off Background Apps
-Search Box में Settings Type करके Settings Open करें और Privacy पर क्लिक करें
-यहाँ Background Apps में जाकर Background Apps Off कर दें।
8 . Sync account Off
-Search Box में your account info Type करके Account info में Sync Your Setting पर क्लिक करके Sync Setting Off कर दें
No comments
Friends if you have any type of questions,queries or suggestion so please tell us on comment.
Thanks for visit...