क्या आपका PC/Laptop Slow Work करने लगा है ? फ्रेंड्स हम देखते है की जब हम New PC या Laptop लेते है तब हमारा कंप्यूटर Fast काम करता है लेकिन कुछ ही Years में हमारा कंप्यूटर पहले की तरह काम नहीं करता है उसमे हमें पहले की तरह Speed और Performance देखने को नहीं मिलती है और जब हम कंप्यूटर पर काम करते है तो बहुत हु Slow काम करते है एक Program को ओपन होने में कई मिनिट लग जाते है और अगर हमारे कंप्यूटर में इंटरनेट कनेक्ट हो तो वो भी Slow काम करता है कई सॉफ्टवेयर खुलते ही नहीं है और कई तो Open होते है तुरंत बंद हो जाते है और हम अपने कंप्यूटर पर ठीक से काम नहीं कर पाते है तो फ्रेंड्स इस समस्या के समाधान के लिए हम आपके कुछ Tips बताने जा रहे है जिनको Follow करके आप आपने कंप्यूटर या लैपटॉप घर बैठे ही खुद से ठीक कर सकते तो चलिए फ्रेंड्स देखते है यहाँ हम Window 10 पर
1. Uninstall Programs : हमारे PC में कई ऐसे Programs होते है जिनकी जरुरत हमें जरुरत नहीं है फिर भी हमारे PC में रहते है तो अपने PC में जितने भी Programs है उनमे से जो आपके काम का नहीं है उन्हें Uninstall कर दें। इसके लिए Window Key + R दबायें और Run Window में appwiz.cpl टाइप करके एंटर करें।
यहाँ Program & Features में से अनुपयोगी सॉफ्टवेयर पर Double Click करके Uninstall करलें या फिर Right Click करके Uninstall Select करके भी कर सकते हैं।
2. Delete Temp Files : किसी भी Programs या Application चलाते समय System द्वारा Automatic Temporary Files Store हो जाती है ये अस्थाई Files होती है जो System क्रैश होने पर Program Data को Recover करने के काम आती है लेकिन ये बहुत ज्यादा मात्रा में एकत्रित होकर हमारे PC के Storage को बढ़ाते है और PC को Slow कर देते है तो हमें इनको Delete करने की जरुरत है
-Window Key + R दबाएं और Run Window में नीचे दिए गए Commands Type करें और Enter करें इसके बाद अंदर की सारी Files को Delete कर दें।
1. %temp %
2. temp
3. prefetch
3. Disk Cleanup : Window key + R दबाएं वह Type करें Cleanmgr और एंटर दबाएं निचे दी गई Image की Steps Follow करें। या Step-4 में हमने Download को Untick किया है अगर आपके Download Folder में जरुरी Data नहीं हो तो आप Tick करके डाउनलोड फोल्डर delete कर सकतें है।
4. Disable Configuration Services : Window key + R दबायें और Run Window में msconfig Type करके Enter Press करें
- और Startup Tab की Services Disable कर दें ध्यान रहे Microsoft Corporation की Services Hide हो।
5. Optimize Drive : हमारे PC की हार्ड डिस्क ड्राइव में Data इधर - उधर पड़ा रहता है, Drive Optimize करने से हमारा Data एक जगह एकत्रित और व्यवस्थित हो जाता है जिससे Space Large हो जाता है।
- इसके लिए Window key + R दबाएं और Run Window में dfrgui Type करके Enter Press करें
- अब Optimize पर क्लिक करें।
फ्रेंड्स अब आपके PC का Performance पहले से बेहतर हो गया है तो हमें Comment करके जरूर बतायें
👉कंप्यूटर क्या है? (history of computer in hindi)
No comments
Friends if you have any type of questions,queries or suggestion so please tell us on comment.
Thanks for visit...