अपने Blog/Website को Google Search में कैसे दिखायें ?
अपने Blog/Website को Google Search में कैसे दिखायें ?
आशा करता हूँ Friends आप सभी लोग ठीक होंगे और में ये भी आशा करता हूँ की अपने अपना Blog बना लिया होगा और Blogging Start कर दी होगी तो Friends अब हमने Blog तो बना लिया है और उस पर Post भी डाल दी है अभी हम अपनी Post को Social Sites के माध्यम से Share करते है या फिर Direct Link Share करते है लेकिन इसके साथ ही हमें जरुरत है Organic Traffic की मतलब लोग Google पर हमारे Articals Search करें तब हमारी Website/Blog भी Google की लिस्ट में हो जिसमे हो जिससे लोग Google पर Search करके हमारी Website तक पहुँचते है और हमारी Site का Traffic बढ़ता है।Friends Blogging में Success होना है तो Organic Traffic तो लाना ही पड़ेगा और Organic Traffic Google के माध्यम से आता है जब लोग अपनी Post को Google पर Search करके पहुंचते है इसके लिए है हमें अपनी पोस्ट में वो Keywords Use करने होंगे जिन्हे लोग Google में Search कर रहे है.
Google Search Console क्या है ?
Google Search Console , गूगल का एक Product है इसके द्वारा हम Google Search में अपनी Website/Blog को Index कर सकते है और Links को Manage करते है।
चलिए Friends हम अपने ब्लॉग को Google Search Console में Add करना सीखते है
1. सबसे पहले गूगल में Type करें Google Search Console और 1st वाली Website पर जाएं।
2. अब आपको Improve your performance on Google Search दिखेगा यहाँ Start Now पर क्लिक करके अपनी जीमेल ID से Sign In करलें तो आपको कुछ इस तरह से दिखेगा यहाँ Add Property पर क्लिक करें।
3. अब यहाँ पर URL Prefix में अपने ब्लॉग का Full Address डालें https://www के साथ
4. इसके बाद आपको आपको Other Verification methods में HTML Tag select करना है और Code को कॉपी करना है।
5. अब अपने Blogger के Dashboard में Theme पर क्लिक करें और Customize के side में Arrow पर क्लिक करके Edit HTML पर क्लिक करें
6. अब यहाँ पर CTRL +F Press करके <head> find करें और <head> के नीचे वो Code Paste कर दें
8. अब आपको Ownership Verified दिखेगा तो इसका मतलब है Ownership Verifiy हो गई है।
Sitemap क्या है और कैसे बनायें ?
तो Friends Google Search Console में Website add करने के बाद हमें Google को हमारी Website के बारे में बताना पड़ता है की हमारी website में क्या क्या है और कितने Pages है कितनी Links है ये सारी Information Google को बताना पड़ता है इसके लिए हमें Sitemap बनाने की जरुरत होती है उस Sitemap को हम Google Search Console में Submit करेंगे
तो चलिए friends सीखते है Sitemap Create करना और Submit करना
1. इस लिंक पर क्लिक करें https://www.labnol.org/blogger/sitemap/
2. अब थोड़ा Scroll करने पर नीचे अपने Blog Address डालकर Generate Sitemap पर क्लिक करें।
3. अब जो Sitemap Create हुआ है उस पूरे Code को कॉपी करलें।
4.अब Blogger के Dashboard में जाकर Setting में जाएं वहाँ Crawlers and Indexing में जाकर
Custom Robot.txt पर Click करें और Code को Paste कर दें और Save कर दें ।
I savor, lead to I discovered exactly what I was having a look for. You have ended my four day lengthy hunt! God Bless you man. Website Design Melbourne
ReplyDeletePresentation - in basic terms, SEO is the way toward improving the quantity of guests to a site through search engines. Wat is leadgeneratie
ReplyDelete