Flexi Sign 8.1 में प्रोडक्शन मैनेजर की प्रॉब्लम Solved करें [Window 8. 1/10]
हेलो फ्रेंड्स आशा करता हूँ आप सभी ठीक होंगे सो फ्रेंड्स अगर आप रेडियम आर्ट का काम करते है तो आप Flexi Sign Software का Use तो जरूर करते होंगे तो फ्रेंड्स Window - 7 में Flexi Sign 8.1 Install करने में कोई प्रॉब्लम नहीं होती है लेकिन जब हम Window - 8.1 में या Window -10 में Flexi Sign 8. 1 Install करते है तो कई प्रकार की प्रॉब्लम आती है जैसे कई बार Software Install ही नहीं होता है और कई बार Software Install तो हो जाता है लेकिन Production Manager नहीं चलता है तो यहाँ पर हम आपको Production Manager की ऐसी ही एक Error का Solution बताने जा रहे है जो आपके Software में भी आ सकती है जब आप window 8.1 या Window 10 में Flexi Sign 8.1 Install करते है।
Error कुछ इस प्रकार की थी - "An unknown failure has occurred. it is recommended that you restart the application"
अगर आपके साथ भी ये Error आ रही है तो आप ये Solution Try कर सकतें है कल ही में अपने भाई की Shop पर गया था और उनके PC में मैंने Window 8.1 64bit Install किया तो देखा ये Error आ रही थी और Internet पर इस Solution के बारे में मुझे बहुत सर्च करना पड़ा तो में चाहता हूँ की आप लोगो को इस समस्या के समाधान के लिए परेशान न होना पड़े।
तो फ्रेंड्स चलिए देखते है की इस Problem को कैसे Solve करना है
1. सबसे पहले Flexi Sign 8.1 इनस्टॉल करके Open करलें।
2. अब Edit Button पर Click करें और Preferences पर Select करें।
![]() |
Production Manager |
3. अब Preferences के dialogue box में
-1 Tools पर Click करें।
-2 अब Left Side के Menu में से RIP and Print पर Select करें।
-3 अब Connect to Local Production Manager Using TCP/IP को Untick कर दें और OK बटन पर Click करें।
![]() |
Production Manager Error |
No comments
Friends if you have any type of questions,queries or suggestion so please tell us on comment.
Thanks for visit...