Home About Contact Privacy Disclaimer

Get Hosting at Cheap Price


Home Tech-GK How to Blogging Computer Health

HIGHLIGHTS

ब्लॉगर में Domain Name Add करें आसानी से [in 2020 new Blogger interface]

ब्लॉगर में Custom Domain कैसे  Add करें

add custom domain in blogger


फ्रैंड्स पिछली पोस्ट में हमने सीखा ब्लॉग में Custom थीम कैसे  Add करते है अब हमें अपने Blog में Custom Domain add करने की जरुरत है, Blogger में हम देखते है की Google Blogger हमें फ्री में Blog बनाने देता है लेकिन ब्लॉग के नाम में By Default .blogspot.com Suffix लगता है और हमारे ब्लॉग का नाम एक Subdomain होता है Main डोमेन नहीं होता है और हमारा Blog wyx.blogspot.com जैसा दिखता है जिससे Visitors और Readers को पता चल जाता है की हमारा Blog  ब्लॉगर पर बना है और .blogspot.com देखकर उनके मन में आता है की ये Blogger ब्लॉग्गिंग में अभी New है और Proffessional नहीं है तो लोग Visit करने में थोड़ा हिचकिचाते है लेकिन अगर आपका Content Unique है और आपके  Artical में Quality है तो लोग विजिट तो जरूर करेंगे लेकिन जब हम ब्लॉग्गिंग कर ही रहे है तो एक प्रोफेशनल की तरह हमें Domain Name लेने की जरुरत पड़ती है। 

Domain Name  क्या  है ?

इंटरनेट जगत में Domain Name किसी वेबसाइट के  Identification या पहचान के लिए एक Unique नाम होता है का जिस प्रकार दुनियाँ में सभी लोगो को उनके नाम से पहचाना जाता है इसी प्रकार इंटरनेट और वेबसाइट के जगत में डोमेन नाम हर वेबसाइट का एक Unique नाम होता है जिससे हम ब्राउज़र के द्वारा URL में उस वेबसाइट का नाम डालकर उस वेबसाइट तक पहुंच सकते है ex: Google.com   

Custom Domain क्यों Add करते है ?

जब हम अपने ब्लॉग में Custom Domain Add करते है तो हमारे Blog से blogspot.com हट जाता और  .com , .in या जो भी डोमेन आप लेना चाहे लगा सकते है और हमारा Blog बिलकुल Proffession बन जाता है इससे लोग Attract होते है और विजिट करने में संकोच नहीं करते है हमारे blog को Traffic लाने में और Adsense मिलने में मदद मिलती है। 

Domain कहा से खरीदें  ?

वैसे तो blogger हमें डोमेन Add करने का Starting में ही Suggesst करता है जब हम ब्लॉग बनाते है लेकिन इसके लिए आपको  पैसे देना पड़ता है अच्छी बात ये है की ब्लॉगर हमसे होस्टिंग के कोई पैसे नहीं लेता है और हमें अलग से कोई होस्टिंग नहीं लेना पड़ता है क्योंकि Google की होस्टिंग ब्लॉगर में ही रहती है जैसे Wordpress में हमें अलग से होस्टिंग लेना पड़ता है Blogger में नहीं लेना पड़ता है सिर्फ डोमेन लेना पड़ता है , डोमेन नाम Purchase करने के लिए बहुत सारी कंपनी है जैसे Godaddy, Bigrock, SiteGround आप चाहे तो कहीं से भी डोमेन नाम ले सकते है हम आपको Godaddy Suggest करेंगे क्योकि Godaddy की Domain Service अच्छी है और हमने अपने ब्लॉग में Godaddy से ही डोमेन Purchase करके लगाया है और इस पोस्ट में हम Godaddy से ही अपने Blog में कस्टम डोमेन Add करना सीखेंगे वैसे सभी Sites पर प्रक्रिया लगभग एक सामान ही होती है एक साइट पर आपको डोमेन ऐड करना आ गया तो आप आसानी से दूसरी Sites से भी कर सकते है। 


अपने ब्लॉग में Domain लगाने से पहले आपको Godaddy या Other Site से डोमेन Purchase करना होगा डोमेन कैसे Purchase करते है इसके लिए आप Youtube पर वीडियो देख सकते है  

Domain नाम खरीदने से पहले ध्यान रखें   ?

1. Domain Name अपने ब्लॉग के Niche या (ब्लॉग किस चीज के बारे में है ) के अनुसार चुने  

2. इंटरनेट पर Offer या Coupen Check करलें 

3. Domain नाम छोटा और याद रखने में आसान होना चाहियें 

4. डोमन Name में Numbers का Use न करें 

5.  .com डोमेन ही खरीदें 


डोमेन की पहचान करना 

डोमेन की पहचान के सामान्य रूप से कुछ Suffix का Use किया जाता है हम उनके बारे में देखते है , ये डोमेन नाम विशेष रूप से एक पहचान दर्शाते है जैसे -

.com - Highest rank domain  

.edu - education related 

.in - India Location 

.net - Network related 

 .biz - Business related

.org - Organization related 

.gov - Governmental related

.org - Organisation related

किसी डोमेन के Suffix  को देखकर हम समझ सकते है की Website किस के बारे में है और किस लिए बनाई गई है 

जैसे - अगर किसी website में  .gov लगा है तो हमें पता चल जाएगा की ये website सरकार से सम्बंधित है।

.com Domain - Highest rank domain है और ज्यादातर वेबसाइट में इसी का Use किया जाता है आप अपने किसी भी Category  के Blog में या Website के लिए .com ले सकते है चाहे Education पर हो या Technology पर या फिर Travel या Foods पर आप इनमे .com लगा सकते है। 


तो चलिए फ्रेंड्स सीखते है ब्लॉग में Custom Domain Add करना 

 Step-1   अपने ब्लॉग के Dashboard में जाकर Setting में जाएं और उसमे Publishing मेनू से Custom Domain पर Click करें 

ब्लॉगर में Domain Name Add करें आसानी से



 Step-2   अब अपने Domain Name को डालकर Save बटन पर क्लिक करें 
ब्लॉगर में Domain Name Add करें आसानी से


Step-3   अब नीचे दिया गया Interface दिखेगा इसमें से कुछ Details Godaddy Account में डालना होता है तो चलिए Godaddy के Account में चलते हैं   
blogger interface



Step-4   Godaddy के अकाउंट में login करने के बाद आपको My Product पर Click करना है और जो Domain आपने लेकर रखा है उसमे DNS पर क्लिक करना है 
blogger se godaddy kaise jode


Step-5   अब आपके सामने कुछ इस तरह का Interface आएगा इसमें Blogger की Details डालना है जैसा अगली इमेज में दिखाया गया है इस image में दिखाए गए चारो A Records Page,Name, Value में पेज में A 
Name में @ और Value में जो IP Address डाले है वो वैसे ही डालना है
Page  Name     Value
A              @             216.239.32.21
A              @             216.239.34.21
A              @             216.239.36.21
A              @             216.239.38.21


Step-6   इस प्रकार से Details डालना है ब्लॉगर के Name का Text Godaddy के Name वाले कॉलम में 
और ब्लॉगर के Destination के Text को Godaddy के Value वाले कॉलम में जैसे नीचे इमेज में दिखाया गया है।  


- अब आपको Approx 15 मिनिट तक इंतजार करना है और 15 मिनिट  बाद आपका Blog आपके Domain में Add हो जायेगा। 

- इसके बाद Setting में जाकर Publishing Options में से Redirect domainऔर HTTPS में से HTTPS availability की सेटिंग्स ON कर दें  

Friends अगर आपको कुछ भी समझ नहीं आया हो या कुछ पूछना हो तो हमें कंमेंट करके जरूर बतायें




No comments

Friends if you have any type of questions,queries or suggestion so please tell us on comment.

Thanks for visit...