Home About Contact Privacy Disclaimer

Get Hosting at Cheap Price


Home Tech-GK How to Blogging Computer Health

HIGHLIGHTS

मोबाइल को बनायें CCTV कैमरा



हेलो फ्रेंड्स में आशा करता हूँ आप सभी लोग ठीक होंगे सो फ्रेंड्स क्या आप अपने Office शॉप या फिर घर में CCTV  कैमरा लगवाने की सोच रहे है तो आज में आपको एक ऐसी जानकारी देने वाला हूँ जिससे आप अपने पुराने मोबाइल को CCTV कैमरा की तरह Use कर सकतें है और Navigate and Video Record भी कर सकते है 

अभी कुछ दिन पहले ही मैं अपने एक फ्रेंड से मिलने उसके कैफ़े में गया था चूंकि कैफ़े में बनने वाली  चीजे वो खुद ही बनता है तो वो ज्यादा टाइम किचन के अंदर ही रहता है और उनके भाई कैश काउंटर सँभालते है लेकिन फ्रेंड्स कभी न कभी तो कुछ सामान की जरुरत पड़ ही जाती है और उनको काउंटर छोड़कर जाना पड़ता है तो समय थोड़ी चिंता लगी रहती है की कोई Cafe से कुछ सामान न चुरा ले क्योंकि ऐसा पहले हो चुका है तो फ्रेंड्स मैंने अपने फ्रेंड्स को यही Idea Suggest किया क्योकि इसमें हमें अलग से कोई CCTV कैमरा खरीदने की जरुरत नहीं पड़ती है सो फ्रेंड्स अगर आपको भी अपने ऑफिस शॉप या फिर रूम में CCTV कैमरा लगाने की जरुरत है तो आप भी ऐसा कर सकते और CCTV में लगने वाले खर्चा को बचा सकते है तो चलिए फ्रेंड्स सीखते है  

आवश्यक चीजें

1. एक पुराना मोबाइल एंड्राइड मोबाइल जिसमे wifi हो  

2. कंप्यूटर या लैपटॉप 

3. Wifi डिवाइस (Only for PC )

इसके लिए आप अपने लैपटॉप का Use कर सकतें है और यदि आप पर्सनल कंप्यूटर का उपयोग करते है तो उसमे WiFi होना चाहिए आजकल के New PC में Wifi आता है और अगर आपके पास पुराना PC है और उसमे Wifi नहीं है तो आप इसमें अलग से शॉपिंग Sites से या Computer Shop से Wifi Device को Purchase करके लगा सकते हो 

तो चलिए फ्रेंड्स सीखते है अपने पुराने मोबाइल को CCTV कैमरा बनाना। 

1. सबसे पहले अपने लैपटॉप और मोबाइल को Same Wi-fi  से Connect  कर लें (या मोबाइल के hotspot से ) 

2. अब अपने पुराने मोबाइल में प्ले स्टोर से IP Webcam नाम का App Download कर लें। 

3. अब App को Open करके सबसे लास्ट में देखना एक Start Server वाला Option दिख रहा होगा उस पर क्लिक कीजिये और Server Start कर लीजिये। 


4. अब आपके मोबाइल में कैमरा चालु हो जाएगा और आपके मोबाइल के Screen में IP Address दिखेगा 


इस IP Address को  लैपटॉप या PC में Chrome या Other ब्राउज़र के URL में डालें और एंटर करें अब Camera Control पेज Open होगा उसमे Browser बटन पर Click करें।

अब आपका CCTV कैमरा चालू हो गया है आप इसे Record भी कर सकतें है। 


No comments

Friends if you have any type of questions,queries or suggestion so please tell us on comment.

Thanks for visit...