फ्री में ब्लॉग कैसे बनाएं सीखें Step by Step
फ्री में ब्लॉग कैसे बनायें
सो फ्रेंड्स पिछली पोस्ट में हमने आपको ब्लॉग के बारे मे बताया था की ब्लॉग क्या होता है तो फ्रेंड्स आज की इस पोस्ट में हम Practically ब्लॉग बनाना सीखेंगे और सीखेंगे कैसे ब्लॉग्गिंग करते है वैसे फ्रेंड्स ब्लॉग्गिंग के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म Wordpress है जो आजकल 80% लोग उसे कर रहे है लेकिन उसके लिए आपको होस्टिंग की जरुरत पड़ती है उसमे आपको पैसे देने पड़ेंगे लेकिन आज हम यहाँ पर Blogger पर फ्री ब्लॉग बनाना सीखेंगे Step by Step ब्लॉगर पर आपको अलग से होस्टिंग लेने की जरुरत नहीं होती है आप चाहे तो डोमेन खरीद कर अपने ब्लॉग में लगा सकते हो या फिर .blogger.com Subdomain के साथ फ्री में भी ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं
Blogger पर फ्री ब्लॉग बनाने के लिए आवश्यक चीजें
फ्री ब्लॉग बनाने के लिए हम यहाँ Google का Product - Blogger का Use करेंगे हम blogger.com पर ब्लॉग बनाना सीखेंगे ब्लॉग बनाने के लिए हमारे पास नीचे दी गई चीजे होना आवश्यक है।
1. लैपटॉप/कंप्यूटर/टेबलेट/मोबाइल इनमे से कोई भी एक Device
2. इंटरनेट
3. कंप्यूटर/मोबाइल और इंटरनेट चलाने का Basic नॉलेज/Chrome ब्राउज़र पर काम आसान रहेगा
4. Gmail Account
स्टेप-1
अपने लैपटॉप/मोबाइल के क्रोम ब्राउज़र में blogger.com पर जाना है और ब्लॉगर की site को open करना है वहाँ create your blog बटन पर click करना है
स्टेप-2
स्टेप-3
स्टेप - 4
1 अपनी पोस्ट का Title या टॉपिक डालें
2 अपनी पोस्ट बनाये Detail में Describe करें
3 Formating Tools से Heading का size और Font color set कर सकते है और याद रहे align को justify रखना
4 Label का नाम डाले जिस Label के अंतर्गत पोस्ट लिखना है
5 डिस्क्रिप्शन में अपनी पोस्ट के Title से Related वो keywords डालें जो लोग गूगल पर Search करते है
6 आप अपनी पोस्ट को Preview करके देखे की अपनी Post में हैडिंग का साइज , फॉण्ट कलर , एलाइनमेंट सही
है की नहीं और देखे की कोई Word गलत तो नहीं लिखा गया अगर कुछ गलत है तो Correction करके
7 फिर पोस्ट को Publish कर दे ।
अब आपका ब्लॉग तैयार हो चुका है और अपने एक पोस्ट भी डाल दी है अब हमें अपने ब्लॉग पोस्ट को Social Media और विविन्न Platforms पर शेयर करना है ताकि लोगो को पता चल जाये ।
No comments
Friends if you have any type of questions,queries or suggestion so please tell us on comment.
Thanks for visit...