Home About Contact Privacy Disclaimer

Get Hosting at Cheap Price


Home Tech-GK How to Blogging Computer Health

HIGHLIGHTS

ब्लॉगर में Custom Theme कैसे Add करें ?

फ्रेंड्स पिछली Post में हमने सीखा फ्री में ब्लॉग कैसे बनायें आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की इसके बाद क्या करना है सो फ्रेंड्स अगर आपका Blog Ready  हो गया है तो अब हमें इसमें Custom Theme Add करने की जरुरत है तो चलिए फ्रेंड्स सीखते है। 

ब्लॉगर में Custom Theme क्या है ?

फ्रेंड्स Blog बनाने के बाद जब हम अपने ब्लॉग का जो Look देखते है की ये कैसा दिख रहा है तो ये ब्लॉग की थीम होती है ब्लॉग की थीम के कारण  ही हमें अपने ब्लॉग का डिज़ाइन और Look कैसा दिख रहा है पता चलता है हमें कोशिश करना चाहिए की हमारा ब्लॉग Visitors को देखने में और Navigate करने में अच्छा लगे ताकि visitors हमारे ब्लॉग में ज्यादा टाइम स्पेंड करें।
ब्लॉग में हमें ब्लॉगर की तरफ से  कुछ डिफॉल्ट्स थीम्स मिलती है लेकिन अगर हमें वो थीम पसंद  नहीं आई तो हम चाहते है की हम अपने ब्लॉग के लिए कोई अच्छी सी थीम डाल लेते तो अच्छा होता तो फ्रेंड्स ब्लॉगर की Defaults Theme के अलावा हम जो Themes हमारे ब्लॉग में Add करते है उसे Custom Theme कहते है और आज की इस पोस्ट में आपके बताने जा रहा हूँ की आप अपने blog में Custom थीम कैसे Add कर सकते है। 

ब्लॉगर में Custom Theme कैसे ऐड करें ?

 ब्लॉगर में Custom Theme Add करने से पहले हमें थीम को Download करना होगा, और Theme डाउनलोड करने से भी पहले हमें पता होना चाहिए की एक अच्छी थीम में क्या क्या Qualities होना चाहिये तो आइये देखते है फ्रेंड्स 

ब्लॉगर Theme की Qualities
1. Responsive और Screen Friendly होना चाहिए 
2. SEO Ready  चाहिए
3. User Friendly होना चाहिए 
4. दिखने में अच्छा Colour Combination  हो 
5. Navigation अच्छा हो 
6. Social Media share बटन हो  
7. Simple और अच्छा Design हो 
8. Loading Fast हो 
9. Ads Ready हो  
 
ब्लॉगर Theme कहाँ से Download करें 

 तो फ्रेंड्स इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी साइट जहाँ से हम ब्लॉगर के लिए थीम आसानी से Download  कर सकते है ये Themes Free भी होती है और Paid भी होती है फ्री थीम Use करने में Footer Credit हटाने में थोड़ी प्रॉब्लम आती है लेकिन फ्रेंड्स में जल्द ही इसके ऊपर Post बनाऊंगा जिससे आपको Problem नहीं होगी तो चलिए फ्रेंड्स सबसे पहले हम ब्लॉगर Theme Download  करते है 


1.  https://gooyaabitemplates.com/  पर जाकर Free या Paid थीम Download करले और जो भी Theme आपको पसंद हो उसे उसे अपने Computer में Save करलें 

आप इन दोनों Theme में से कोई भी Theme लगा सकते हो या फिर जो भी आपको पसंद हो वो लगा सकते हो 

2.  अपनी Downloaded Theme  को Unzip करके फाइल पर Right Click karke, Open with मेनू  में  Notepad Select  करें

3. अब Ctrl +A  दबाकर सारे Codes को Select करले फिर Ctrl + C दबाकर  Copy करले 
तो चलिए 

 सीखते है ब्लॉगर में Custom Theme Add करना सीखते है STEP BY STEP


2. अब अपने ब्लॉग के Dashboard में जाकर Theme Option पर Click करें 

3. फिर Customize बटन पर Click करके Edit HTML पर Click करें 




अब आपके सामने थीम की coding show होगी तो फ्रेंड्स इस code को हमें जो Theme Download की थी उससे Replace करना है उसके लिए


4.  अब अपने कॉपी किये गए Codes को यहाँ पर Ctrl +V दबाकर Paste  कर दें और Save  कर दें। 

Friends अब आपकी थीम चेंज हो गई  है आप अपने Blog को Refresh करके New Theme को देख सकते  है 

  • Blog में Domain कैसे Add करें  ?
  • फ्रेंड्स अगर आपको थीम चेंज करने में कोई भी प्रॉब्लम  आ रही है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है या हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़कर अपने Questions पूछ सकते है।

    Join Whats App Group

    No comments

    Friends if you have any type of questions,queries or suggestion so please tell us on comment.

    Thanks for visit...