Home About Contact Privacy Disclaimer

Get Hosting at Cheap Price


Home Tech-GK How to Blogging Computer Health

HIGHLIGHTS

ब्लॉग्गिंग क्या है ? सीखें आसानी से।



ब्लॉग्गिंग क्या है ? 

फ्रेंड्स ब्लॉग्गिंग क्या है यह जानने से पहले अगर हम ब्लॉग के बारे में जानेंगे तो ज्यादा अच्छे से समझ आयेगा तो फ्रेंड्स पहले हम ब्लॉग के बारे में जान ले फिर हम ब्लॉग्गिंग के बारे में जानेंगे। 

ब्लॉग क्या है ?

ब्लॉग Google  का एक Product है यह एक ऐसा प्लेटफार्म है या यूं कहे कि यह एक CMS (Content Management System) वेबसाइट होती है जिसके माध्यम से हम अपने विचारों को या Post को लिखते है और उस  जानकारी को लोगो के साथ शेयर करते है इसमें Images और Videos  को भी डाल  सकते है  और ये सारी  जानकारी को हम आसानी से इंटरनेट के माध्यम से Publish करके दुनियाँ  के साथ शेयर कर सकते है


                                                     यह उसी प्रकार है जैसे - मानलो आपको लिखने का शोक है या आपको कोई जानकारी लिखना हो  तो में हम क्या करते है नोट बुक में लिखते है और यदि हमें ये जानकारी और भी कई लोगो के साथ शेयर करना है तो एक एक करके सभी लोगो को अपनी Notebook देना होगा  लेकिन आजकल आप देख रहे हो नई Technology का जमाना है सभी लोग जानकारी प्राप्त करने के लिए  इंटरनेट और मोबाइल या कंप्यूटर का Use करते है  तो जैसे हमने Notebook में जानकारी को लिखा है उसी प्रकार से हम Blog में भी जानकारी  लिखते है  ब्लॉग में लिखने से  हमें यह फायदा  है कि हमारे जानकारी को एक साथ लाखो लोग इंटरनेट और मोबाइल या कंप्यूटर  के  माध्यम से आसानी से एक साथ देख सकते है, पढ़  सकते है, सीख सकते है , जानकारी के बारे में Questions/Doubts   पूछ सकते है कमैंट्स कर सकते है औरो को भी शेयर कर सकते है। 

उदहारण -

मानलो आपको अच्छा खाना बनाना आता है और आप चाहते है की आपकी उस रेसिपी को उस खाना बनाने के  Talent के बारे में दुनियाँ को भी पता चले हमारे आसपास के समाज को पता चले हमसे जुड़े लोग हमारे दोस्त परिवार  वालो को भी उस रेसिपी के बारे में पता चले और आप चाहते है कि उस रेसिपी को  मैं दुनियाँ के साथ शेयर करू जिससे मुझे बढ़ाई मिले और और लोगो की मदद हो जाये जिससे लोग फ्री में घर बैठे ही वैसा खाना बनाना सीखा सके और  उन्हें अलग से सीखने की जरुरत न पड़े  और न अलग से कोई कोर्स करने की जरुरत पड़े तो ये काम करने के लिए आप अपना खुद का ब्लॉग फ्री में बना सकते हो और आप भी  ब्लॉग्गिंग करके अपने हुनर को दुनियाँ के सामने Present कर सकते हो। 

 

और अच्छे से समझते है 

फ्रेंड्स ब्लॉग्गिंग एक Platform है जिसके द्वारा आप अपने knowledge, skills, interest या फिर यूं कहे की आपकी रुचि जिस क्षेत्र में है उस स्पेशल एरिया के आप मास्टर हो उस चीज का या काम का आपको अनुभव है वो चीज आपको अच्छी तरह से आती है तो आप चाहते हो की आप अपने नॉलेज या एक्सपीरियंस को को दुनिआ के साथ शेयर करना चाहते हो आप दुनिआ को अपने अनुभव से रूबरू कराना चाहते हो ताकि जो आपका नॉलेज है जो आपका अनुभव है उसके द्वारा और भी लोगो को मदद मिल सके आपका नॉलेज आपका अनुभब और  भी लोगो के काम आ सके जिस चीज को सीखने के लिए पैसे देने पड़ते थे और एक स्थान से दूसरे स्थान जाना पड़ता था जो जानकारी आम लोगो को आसानी से नहीं मिल पाती थी ब्लॉग्गिंग के माध्यम से हम वो जानकारियाँ  दुनियाँ  तक आसानी से ब्लॉग के माध्यम से पंहुचा सकते है। 

ब्लॉग काम कैसे करता है ?

फ्रेंड्स जब हम  Google पर या कोई भी सर्च इंजन में कोई भी जानकारी के बारे में Search  करते है तो हम देखते है कि  1 Seconds से भी कम Time में लाखो रिजल्ट्स हमारे सामने होते है तो Google या कोई भी सर्च इंजन  रिजल्ट्स को हमारे सामने लाते है इन रिजल्ट्स में एक Particular वेबसाइट की लिंक होती है इसलिए जब हम किसी भी Result  पर क्लिक करते हो तो उस लिंक के माध्यम से हम उस वेबसाइट पर पहुंच जाते है और उस वेबसाइट से हमें अपनी सर्च की गई जानकारी के अनुसार उस वेबसाइट पर ज्यादा जानकारी मिल जाती  है तो ये जो जानकारी गूगल सर्च इंजन के माध्यम से हमें मिल रही है ये जो हमारे सामने आती है ये ब्लॉग और Website ही होती है  जिसमे वो सारी जानकारी होती है जो हमने सर्च इंजन में सर्च की थी ये ब्लॉग और वेबसाइट के माध्यम से ही हमें मिलती है 

उदहारण -

मानलो आपको अच्छा खाना बनाना आता है आपको दही बड़ा बनाने की रेसिपी आती है तो आपने अपने ब्लॉग में एक पोस्ट लिखी जो दही बड़ा की रेसिपी है और आपने अपने पोस्ट का Title रखा है दही बड़ा कैसे बनायें अब लोग  सर्च करेंगे की दही बड़ा कैसे बनाये  तो आपका ब्लॉग भी गूगल सर्च की लिस्ट में Show होने लगेगा हालाँकि गूगल पर शो कराने के लिए फर्स्ट पेज पर  पोस्ट लाने के  लिए हमें अपनी वेबसाइट का SEO करना पड़ता है और  बहुत से टूल्स का Use  करना पड़ता है और काफी मेहनत भी करनी पड़ती है इन सब के बारे में हम आगे पोस्ट लिखेंगे जिससे आप भी SEO के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे  


फ्रेंड्स आशा करता  आप समझ गए होंगे को ब्लॉग क्या होता है तो फ्रेंड्स अब हम ब्लॉग्गिंग को समझेंगे 

ब्लॉग्गिंग क्या होती है ?

Actually ब्लॉग्गिंग एक क्रिया होती है ब्लॉग में हम Active रहते है लगातार पोस्ट डालते रहते है  है जानकारी शेयर करते है कमैंट्स का रिप्लाई करते है तो ये ब्लॉग पर ये सरे काम करना ही ब्लॉग्गिंग करना कहलाता है , 

ब्लॉग्गिंग हम Personally भी कर सकते है और Team के साथ भी कर सकते है। 

ब्लॉगर कौन होता है ?

जो व्यक्ति ब्लॉग पोस्ट लिखता है, ब्लॉग पोस्ट लिखना, जानकारी शेयर करना Doubts Clear करना, Comments का Reply करना  हम जानते है ये सारे काम करना ब्लॉग्गिंग कहलाता है तो फ्रेंड्स जो ये व्यक्ति होता है ये सारे काम करता है या ब्लॉग्गिंग करते है उसे हम ब्लॉगर  कहते है।

क्या ब्लॉग्गिंग से पैसे कमा सकते है ?

जी हाँ फ्रेंड्स बिलकुल ! हम ब्लॉग्गिंग से पैसे कमा सकते है लेकिंग ये तभी होगा जब हम ब्लॉग्गिंग को पैसे कमाने की सोच लेकर न करे, ब्लॉग्गिंग को अपने Passion के लिए करें और लोगो की मदद करने के लिए निस्वार्थ भावना से करेंगे तभी हम ब्लॉग्गिंग से पैसे कमा सकते है ब्लॉग्गिंग से पैसे कामना इतना आसान नहीं है लेकिन मेहनत करने वालो के लिए कुछ भी मुश्किल नहीं होता है, अगर आप ब्लॉग्गिंग में दिल से मेहनत करोगे तो आप भी ब्लॉग्गिंग में Success  हासिल कर सकते हो। 


सो फ्रेंड्स ब्लॉग्गिंग में अभी बहुत कुछ बांकी है जैसे -

  • अपना ब्लॉग फ्री में कैसे बनाएं स्टेप बाय स्टेप ?
  • ब्लॉग के लिए फ्री थीम कहाँ  से डाउनलोड करे ?

  • और भी बहुत कुछ है फ्रेंड्स जिनके बारे हम  आगे और  भी पोस्ट डालेंगे ये Post  ब्लॉग्गिंग के बारे में मेरी First Post है तो फ्रेंड्स Comment में हमें जरूर बताइये की ये Post आपको कैसी लगी और आपके मन में कोई सवाल हो या आप Blogging सीखना चाहते है तो हमें Comment करके ज़रूर  बताइये। 

    2 comments:

    1. आपकी पोस्ट बहुत ही अच्छी लगी, एवं लोगों के लिए यह बहुत ही हेल्प करेगी। ऐसे लेखक को बहुत-बहुत धन्यवाद
      'sarkari job search'best this post allow me'Never talk about politics or religion quote'

      ReplyDelete
      Replies
      1. Thank u sir ji, aaj India ko jarurat hai Digital Entrepreneur banne ki.

        Delete

    Friends if you have any type of questions,queries or suggestion so please tell us on comment.

    Thanks for visit...