अब बुकमार्क्स को कहें बाय-बाय सभी Websites को एक ही जगह सेव करें
hello Tech Peoples i hope you all are fine, So Friends आज की इस Technology की दुनियां में हम अपने हर छोटे-बड़े कामो में चाहे वो School का हो College का हो Business का हो Office का हो या Proffessionals हो हर काम में हमें जानकारी लेने और कार्य को सही ढंग से करने के लिए हम Internet की हेल्प से कई बहुत सारी Websites Surf करते है और कई बार ऐसा होता है की हमारे काम की चीजे या Articals जो हमारे बहुत काम आ सकते है हमें एक Website पर मिल जाते है और इसी तरह हमें और भी Articals की या जानकारी की आवश्यक्ता पड़ती है जो हमें उस Website पर नहीं मिलती लेकिन दूसरी Website पर मिल जाती है इसी प्रकार से हमरी जानकारी की चीजे हमें कई सारी Websites पर मिलती है और हमारे पर उन Websites की एक अच्छी खासी लम्बी सी लिस्ट बन जाती है तो फ्रेंड्स हमे उन सारी Websites को बार बार open करने की जरुरत पड़ती है जिसके लिए हम उन्हे Bookmarks में save कर लेते है लेकिन अगर हम कOffice में या फिर किसी दूसरे Computer पर काम कर रहे हो और हमें उन Websites की जरुरत पड़ी तो हम उन्हें Access नहीं कर पाते है हालाँकि हम Chrome Browser में Login करके अपने saved Bookmarks को Access कर सकते है लेकिन आज में आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसमे आप अपनी सारी उपयोगी Websites की लिंक को एक ही जागह पर सेव कर सकते हो
इस Website को use करने के लाभ :-
1 . कभी भी कही भी किसी भी Computer के माध्ययम से एक्सेस कर सकते हो
2. चुनिंदा Websites की Links के सेट को एक जगह save करके रखती है
3. पसंद की वेबसाइट को ग्रुप में सेव कर सकते है और Categorised कर सकते है
4. है इससे आपका काम Systematic होगा और आपको काम करने में आसानी होगी
5. आपको Websites को याद करने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी
6. ये वेबसाइट आपके काम करने के तरीके को और भी Stylish बना देगी
तो फ्रेंड्स इस Website की लिंक में नीचे Green Button में Drop कर रहा हूँ नीचे दी गई ग्रीन Button पर Click करके आप Website तक पहुंच सकते है
वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपने Gmail या Email account से या Facebook से लॉगिन कर लें इसके बाद आपका Personal पेज खुल जाएगा इसमें आप और अब आप आपकी प्रोफाइल में कई Websites को एक साथ रख सकते है |
www.emilykid.com
ReplyDeletewww.mariay7.com
ReplyDelete