Google पर Online Notes Save करे Free में
HELLO फ्रेंड्स अगर आप Office में काम करते हो या Self Employed हो या Student हो तो फ्रेंड्स आपको अपने काम को याद रखने के लिए या फिर To -Do List बनाने के लिए या फिर कुछ याद रखने के लिए आपल लोग Pocket Diary का Use तो करते ही होंगे तो फ्रेंड्स कई बार हम देखते है की हमारी पॉकेट डायरी Full हो जाती है तो फिर हमें दूसरी पॉकेट डायरी खरीदनी करनी पड़ती है या फिर कई बार ऐसा भी होता है की हम अपनी Pocket डायरी कही रख कर भूल जाते है तो बड़ी प्रॉब्लम हो जाती है या फिर Diary पर चाय या पानी लग गया तो Diary ख़राब हो जाती है और अगर हमारी Pocket Diary गुम हो है तो ऐसा लगता है जैसे गई भैस पानी में क्योकि उस Diary में हमारे Boss ने दिए हुए काम या अपनी To-Do लिस्ट होती है तो फ्रेंड्स अब आपको Pocket डायरी को लेकर कोई Tension लेने की ज़रूरत नहीं है क्योकि आज में आपको Google की एक ऐसी सर्विस के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसका उपयोग करके हम अपने सारे काम की लिस्ट, To-Do list, CheckList और Documents को हमेशा के लिए Online सेव करके रख सकते है वो भी Life time के लिए Free में तो चलिए फ्रेंड्स में आपकी Google की इस Service के बारे में बताता हूँ इस Service का नाम है Google Keep, अच्छी बात ये है की Google Keep को Use करने के लिए हमें अलग से कोई भी अकाउंट नहीं बनाना पड़ता है इसको Use करने के लिए हम अपने मौजूदा Gmail Account का Use करते है तो हमें SignUP करने की भी ज़रूरत नहीं पड़ती है और ये हमारी Gmail ID से Sync भी होता है जिसका फायदा ये है की अगर हमारा मोबाइल गुम भी हो जाता है तब भी हम अपने Saved Notes को Gmail ID से दूसरी Device में Login करके दुबारा से अपने Google Keep पर Saved Notes या Documents को हासिल कर सकते है।
तो चलिए दोस्तो मैं आपको GoogleKeep Service को Use करने के कुछ फायदे बताता हूँ
1. Google Keep Diary की तरह Full नहीं होता है
2. इसे Mobile or Laptop/PC में Use करते है तो चाय या पानी से ख़राब होने का डर नहीं रहता है
3. Text/Word Search कर सकते है जिससे Time बचा सकते है
4. Category बना सकते है
5. Photo और Other Documents Upload कर सकते है
6. Photo के Text को Scan करके सेव कर सकते है
7.Free है ये Service तो बार बार Pocket डायरी खरीदने में लगने वाले पैसे बचा सकते है
8. Pen/Pencil की भी ज़रूरत नहीं है ये पैसे भी बच गए
9. Records खोने का डर नहीं रहता है
10. Check List बना सकते है
11. Edit or Delete कर सकते है
12. AnyTime AnyWhere Use करे Online
तो फ्रेंड्स देखे आपने कितने सारे फायदे है Google Keep को Use करने के तो फ्रेंड्स आज ही आप Google Keep की Free Service का लाभ लेना शुरू करे Account बनाने के लिए निचे दी गई Green बटन पर Click करें और जीमेल ID से Login करें ।
No comments
Friends if you have any type of questions,queries or suggestion so please tell us on comment.
Thanks for visit...