Computer Screen Free मे शेयर करे आसानी से
हेलो फ्रेंड्स कैसे हो आप लोग ? आशा करता हूँ आप लोग ठीक होंगे सो
फ्रेंड्स अगर आपके PC में कोई प्रॉब्लम हो और उस प्रॉब्लम का सलूशन
आपको किसी दूसरे व्यक्ति के द्वारा करवाना हो या फिर आपके फ्रेंड्स को उस
प्रोब्लम के सलूशन के बारे में पता हो और आप चाहते हो की आपके
फ्रेंड्स आपके घर पर आये बिना ही अपने घर से ही उस प्रॉब्लम को Solve
कर दे तो कैसा रहेगा इसमें आपका टाइम भी बचेगा और अगर
आपके फ्रेंड्स दूसरे शहर में या राज्य में है तो आपको उनके आने का
Wait भी नहीं कारना पड़ेगा और वे वही से आपके PC की प्रोब्लम
solve कर देंगे तो चलिए फ्रेंड्स आज में आपको बताता हूँ उस Software
के बारे में जिसका उसे करके आप अपने PC की स्क्रीन शेयर कर सकते है और अपने
कंप्यूटर की समस्या को दुसरो को बताकर उसका सलूशन ले सकते हो इस
सॉफ्टवेयर का नाम है AnyDesk यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसके द्वारा आप आपने
फ्रेंड्स के साथ क्रॉस प्लेटफार्म कंप्यूटर स्क्रीन शेयर कर सकते है।
फ्रेंड्स अगर आप वेब डिज़ाइनर या फिर APP Developer हो तो ये Software आपके बहुत
काम आ सकता है इस सॉफ्टवेयर की Help से आप एक दूसरे की Coding Check करके
उसे ठीक कर सकते हो और Help ले सकते हो और अपने फ्रेंड की Help कर भी सकते हो ये
सॉफ्टवेयर बिलकुल फ्री है।
इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने की लिए आप निचे दी गई लिंक से डायरेक्ट Download कर
सकते है या फिर AnyDesk की वेबसाइट पर जाकर भी कर सकते है।
फ्रेंड्स ये software बहुत ही User Friendly है इसको Use करने के लिए
किसी भी सर्वर सेटअप करने की जरुरत नहीं होती है , सामने वाले के कंप्यूटर में भी
ये सॉफ्टवेयर होना चाहिये उसके बाद Client का AnyDesk एक्सेस कोड डलकर डायरेक्ट
Connect हो सकते है।
इस software को मोबाइल में स्क्रीन शेयर करने के लिए भी Use कर सकते
है उसके लिए प्ले स्टोर से Anydesk Mobile पर Download करके use कर सकते
है।
No comments
Friends if you have any type of questions,queries or suggestion so please tell us on comment.
Thanks for visit...