Artist , Sketcher , Civil Engineer 3D मॉडल बनाये फ्री में
फ्रेंड्स अगर आप आर्टिस्ट हो स्केच डिज़ाइनर हो या सिविल इंजीनियर हो या फिर आपको 3D मॉडल डिज़ाइन करने में इंटरेस्ट हो फिर चाहे वो कोई बिल्डिंग हो या कुछ और चीज का Sketch बनाने में दिलचस्वी रखते है तो ये गूगल की ये सर्विस आपके बहुत काम आ सकती है यह गूगल की Sketchup App की सर्विस है इसमें आप सॉफ्टवेयर को PC में डाउनलोड करके sketching कर सकते है या फिर आप चाहे तो Online भी कर सकते है अगर आप स्केचिंग बहुत अच्छे से करना जानते है आप इस सॉफ्टवेयर की Help से काफी अच्छी डिज़ाइन बना सकते है और अगर आपको Sketching Knowledge कम है तो इसमें Include Tools की मदद से आप डिजाइनिंग सीख सकते है और आप Google Earth की Help से मनचाही बिल्डिंग या एरिया का Layout भी आसानी से Ready कर सकते हो इस सॉफ्टवेयर की हेल्प से बनाई गई Sketching को आप कई प्लेटफार्म पर Use कर सकते है एवं Share भी कर सकते है तो फ्रेंड्स अपनी skills को Explore कीजिये इस सॉफ्टवेयर से , इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने की likn में नीचे शेयर कर रहा हुँ।
यहाँ से आप सॉफ्टवेयर को Download कर सकते है और Website से Complete जानकारी ले सकते है।
No comments
Friends if you have any type of questions,queries or suggestion so please tell us on comment.
Thanks for visit...